Ghalti ka Ehsas Shayari Images, Quotes, Status, Galti Maaf Shayari, Ho gayi ghalati Shayari, Maafi ki shayari, ग़लती का एहसास शायरी, माफी शायरी, अपनी ग़लती स्टेटस for Girlfriend, BF, Wife, Husband for whatsapp and facebook.
Galti ka ehsaas shayari
गलतियां तो बहुत सी हुई है जिंदगी में
लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचानने में हुई
उनका नुकसान सबसे ज्यादा हुआ।
हम उसकी गलती थे साहब
उसने गलती सुधार ली हमने ज़िंदगी उजाड़ ली
उन से दूर होने के बाद
दर्द का एहसास पता चला
जब वो बहुत दूर चले गए
मौत का रास्ता पता चला
अगर आप समय पर अपनी गलती
को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है।
अपनी गलती ऐसे सुधारो कि
फिर कोई भूल न हो
चैन से बसर हो जिन्दगी
मन में कोई शूल न हो
यूँ तो जीते हैं सभी जिन्दगी अपनी शर्तों पर
पर ऐसा गुनाह न करो
जो ऊपर वाले को कबूल न हो ।
गलतियां भी होगी और गलत भी
समझा जाएगा यह जिंदगी है,
जनाब यहां तारीफें भी होगी
और कोसा भी जाएगा।
वो आए थे मेरा
दुख-दर्द बाँटने के लिए,
मुझे खुश देखा तो
खफा होकर चल दिये।
ज़िंदगी कभी भी ले सकती है करवट, तू गुमा ना कर ..
बुलंदिया छू हज़ार मगर, उसके लिए कोई गुनाह ना कर !
नहीं मिला पा रहा हु
इन दिनों तुजसे नजरे
मालूम नहीं ऐसा कौनसा गुनाह
किये जा रहा हु।
तुम भले ही जिंदगी भर
मुझसे नफरत करती रहो…
लेकिन मैं तुम्हें जिंदगी भर
यही चाहता रहूंगा
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो
लोग कहते हैं कि तू
अब भी ख़फ़ा है मुझसे,
तेरी आँखों ने तो
कुछ और कहा है मुझसे।
Best Galti ka ehsaas shayari
गुनाह कुछ ऐसे हुए हमसे अनजाने में,
फूलों का कत्ल कर बैठे पत्थरों को मनाने में.
जहर पीके दवा से डरते हे
गुनाह करके सजा से डरते हे
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हे।
गुनाह अपना मन करता हे
कबूल कर लू
पर सजा मुझे उनके दिल में
उम्रकैद की मिले।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर
दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते
है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
अब माफ भी कर दो…
अब मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा।
देखा तो सब के सर पे गुनाहों का बोझ था
ख़ुश थे तमाम नेकियाँ दरिया में डाल कर
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
गुनाह गिन के मैं क्यूँ अपने दिल को छोटा करूँ
सुना है तेरे करम का कोई हिसाब नहीं
माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं.
अपनी गलती का एहसास करना
मेरी बातों से अगर तुम्हें
जरा सा भी “Hurt” हुआ है…
तो “Sorry Yaar”….
लेकिन “Please” मेरे से बात करो!!!
चलो अब हम भी मोहब्बत करें गलती
आप करना माफ़ी हम मांग लेंगे।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर
दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते
है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
कौनसा गुनाह कर बैठे हे
खुदा जाने
की तमन्नाओ की उम्र में
तजुर्बे मिल रहे हे।
गुनाहगार तो रहमत को मुँह दिखा न सका
जो बे-गुनाह था वो भी नज़र मिला न सका
अगर तेरे बिना जीना आसान होता तो।
कसम मुहब्बत की तुझे याद करना भी गुनाह समझते।।
अब मैं तुम्हें कभी भी
परेशान नहीं करूंगा
“Sorry ”….
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का।
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।।
तुझको मेरा रब देगा सब
गुनाहो की सजा
तू भी मेरी तरह नाकाम ये
मोहब्बत होगा।
हमसे कोई भूल हो जाए तो सॉरी
आपको याद न कर पाए तो सॉरी
वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,पर
हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी.
अपनी गलती का एहसास status
छा जाती है चुप्पी अगर गुनाह अपने हों
बात दूजे की हो तो शोर बहुत होता है
तेरी ख्वाहिश कर ली तो कौन सा गुनाह किया।
लोग तो इबादत में पूरी क़ायनात मांगते हैं खुदा से।।
“Sorry”
अब नहीं कहेंगे तुम्हें कुछ भी…
जो करना है करो…
अपनी लाइफ अपनी पसंद से जियो!!
खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना
मेरे गुनाह ज़ियादा हैं या तेरी रहमत
करीम तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे
इस भरोसे पे कर रहा हूँ गुनाह
बख़्श देना तो तेरी फ़ितरत है
अगर दिल जिन्दा हो तो जमीर
जाग ही जाता हे
कभी गुनाह से पहले तो कभी
गुनाह के बाद।
लगता है उनको मनाना पड़ेगा रूठी हुई
सूरत को हँसाना पड़ेगा कोशिश करते हे
लफ़्ज़ों से नहीं तो हमें रूबरू जाना पड़ेगा।
नहीं करनी हमें तुमसे कोई भी
शिकायत क्योंकि हम जानते हैं…
आखिर में “Sorry” तो हमें ही कहना है।
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली,
किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।
महसूस भी हो जाए तो होता नहीं बयाँ
नाज़ुक सा है जो फ़र्क़ गुनाह ओ सवाब में
एक बात बोलूं अगर वो तुम्हारे एक
सॉरी बोलने पर सब कुछ भूल कर
तुम्हे माफ़ कर देता है तो वो लोग
दिल के बड़े साफ़ होते हैं उनको
कभी हर्ट मत करना।
galti shayari
“Sorry”
मत रूठा करो हमसे इतना …
नहीं रहा जाता हम से तुम्हारे बिना…
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी
ही है,लेकिन हर बार माफी ही मांगू,
कभी माफ करने का भी मौका दो।
ये जिंदगी बस 4 दिन की कहानी है,
यह अनमोल पल कहीं रूठने मनाने में ना निकल जाए…
अगर कोई गलती हुई है तो माफ भी कर दो…
मगर यूं नजर अंदाज मत करो.
माना हो गई गलती,पर अब माफ़ भी कर
दो यार,देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों
में झुका है तेरा प्यार।
कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे[share_and_copy_block]
[share_and_copy_block]प्यार, इश्क और मोहब्बत में
“Sorry” तो होता ही है…
“Sorry” होता है तभी तो
यह रिश्ते टिक पाते हैं।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता
वही होता है जहाँ एक हलकी सी
मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी
से ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी
हो जाती है.
सॉरी बोलने से कुछ नहीं होता, जो बातें
दिल पर लग जाती हैं वो लग ही जाती हैं।
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
गलती का एहसास शायरी love
गुन्हा तो आंखो ने किया,
लेकीन गिरफ्तार दिलं हो गया
असलियत देख कर शरीफों की
मुझे गुनाहगार होने पर गुरूर होता है
मेरी गलतियां मशहूर है जमाने भर में
फिक्र तो वो करें जिनके गुनाह पर्दे में है
गुनाह का तो पता नहीं पर
जिंदगी सजा लाजवाब दे रही है
माफ़ कर दो न यार गलती सबसे
होती है मुझसे भी हो गई।
मैं ठीक हूं तुम मेरी चिंता छोड़ दो…
तुम अपनी मस्ती में मस्त रहो…
अब मैं तुम्हें परेशान नहीं करूंगा…
अब तक जो किया उसके लिए “Sorry”
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।।
यू रूठो ना हसीना….
मेरी जान पर पर आएगी…
I am Sorry
सुना है प्यार करने वाले हर गलती माफ़ कर देते हैं,
गर हो मोहब्बत हमसे तो हमारी ये भी खता माफ़ करदे.
एक प्यारा सा सच माफ़ी मांगने का
ये मतलब नहीं की,आप गलत हो
और दूसरा सही,पर इसका तो ये
मतलब होता हे,आप इस रिश्ते
की दिल से कदर करते हो.
गलती का पछतावा
हम सब गलतियाँ करते हैं।
हमें अपनी गलतियों पर पछतावा करना चाहिए
और उनसे सीखना चाहिए,
लेकिन उन्हें भविष्य में दोहराया नहीं जाना चाहिए।
लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा
जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर
कहीं और ही चला जायेगा।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते हैं पर
गलती समझाकर
साथ देने वाले बहुत कम मिलते हैं ।
गलतफहमी चाहे कितनी भी छोटी हो
मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।
गलती को कवर करना सीखना उतना ही
महत्वपूर्ण है जितना कि सबकुछ सही होना।
ग़लती ज्ञान की शिक्षा है ।
जब ग़लती करो तो उसे बहुत देर तक मत देखो,
उसके कारण को ले लो और आगे की ओर देखो ।
भूत बदला नहीं जा सकता,
भविष्य अब भी तुम्हारे हाथ में है ।
Conclusion
Ghalti ka Ehsas Shayari Images | गलती का एहसास एक ऐसा एहसास है जो किसी भी इंसान को अंदर से तोड़ सकता है। जब हम किसी गलती को करते हैं, तो हमें उसका एहसास होता है और हम उस गलती के लिए जिम्मेदारी लेते हैं। इस एहसास में हमें शर्म, अपराधबोध, और पश्चाताप जैसी भावनाएं महसूस होती हैं।
गलती का एहसास शायरी में अक्सर इन भावनाओं को व्यक्त किया जाता है। इन शायरी में हम यह भी देखते हैं कि गलती का एहसास हमें बदलने और बेहतर इंसान बनने का मौका देता है। जब हम अपनी गलती को पहचानते हैं और उसके लिए माफी मांगते हैं, तो हम एक नए व्यक्ति के रूप में उभरते हैं।
गलती का एहसास एक आवश्यक हिस्सा है जीवन का। यह हमें यह सिखाता है कि हम इंसान हैं और हम कभी-कभी गलतियां करते हैं। लेकिन गलती का एहसास हमें यह भी सिखाता है कि हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं और बेहतर इंसान बन सकते हैं।