shayari on dance in hindi– इस आर्टिकल में नृत्य पर अनमोल विचार हिंदी में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करे.नृत्य भी मानवीय अभिव्यक्तियों का एक समय प्रदर्शन है. आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी डांस गुरुओं के कई नाम सुने जाते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा के कारण बहुत नाम और शोहरत अर्जित की है।
नृत्य का वर्णन हमारे पुराणों में भी है. समुन्द्र मंथर के पश्चात जब अमृत निकला तब दुष्ट राक्षसों के अमर होने की समस्या उत्पन्न हो गई. तब भगवान बिष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर अपने मनोहर नृत्य से सारा अमृत देवताओं को पिला दिया।
विश्वामित्र-मेनका का भी उदाहरण ऐसा ही है. स्पष्ट ही है कि हम आरंभ से ही नृत्यकला को धर्म से जोड़ते आए हैं. नृत्य एक ऐसी कला है जिससे मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ होता है. नृत्य इंसान के अंदर छुपे कई अवगुणों को दूर कर देता है. बॉलीवुड में भी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ हैं।
आज हम डांस से जुड़े कुछ ऐसे ही व्हाट्सएप कलेक्शन Propose Shayari, लाए हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन व्हाट्सएप पर जाकर आसानी से लगा सकते हैं। व्हाट्सएप के साथ, हम आपके लिए Exam Shayari,Facebook Dance Status ,Nature Shayari,फेसबुक डांस कलेक्शन भी लेकर आए हैं।
shayari on dance in hindi
जो तेरा हाल है वो मेरा हाल है,
हाल से हाल मिला ताल से ताल मिला
मस्तिष्क में नृत्य करते है जब विचार,
हृदय भी भावुक# हो जाता है कई बार.
खुद को पेश करो #नाचो, गाओ,
सीना चीरके #दिलको, अपनी जान लगाओ
देखो ना #सूनेपन से इस जहाँ को
कुछ दुसरो का कुछ हमरा #दिल बहलाओ
तू हाथ दे तो सही अपना मेरे हाथ में
जान….. मुझे पसंद है नाचना मगर सिर्फ तेरे साथ में
Tu haath de toh sahi apna mere haath mein
Jaan….mujhe pasand hai nachna magar sirf tere saath mein
Jaise bina geet ke nritya hote nahi hai
Vaise hi bina ishq kiye ladke kabhi rote nahi hai
जैसे बिना गीत के नृत्य होते नही है
वैसे ही बिना इश्क किए लड़के कभी रोते नही है
फ्री में मिले जब भी मौका
नाच लिया करो यारो किस ने है रोका
Free mein mile jab bhi mauka
Naach liya karo yaaron kisne hai roka
Hume acche lagte hai bohot nachte huye ye do kirdaar unke
Ek nachte huye unki adayen ek nachte huye unke thumke
हमें अच्छे लगते है बोहोत नाचते हुए ये दो किरदार उनके
एक नाचते हुए उनकी अदाएं एक नाचते हुए उनके ठुमके
Apne aap hilte hai haath apne aap hilte hai pair
Jab hum sunte hai music nachne mein karte nahi der
अपने आप हिलते है हाथ अपने आप हिलते है पैर
जब हम सुनते है म्यूजिक नाचने में नही करते देर
Jab man ko pahunchaye koi peeda
Sukoon milega bohot
Kar liya karo dance krida
जब मन को पहुंचाए कोई पीड़ा
सुकून मिलेगा बोहोत
कर लिया करो डांस क्रीड़ा
जैसे अनगिनत तारों के साथ चांदनी हैं सजती,
कई परिवारों के साथ महफिले हैं बनती,
हँसी ठिठोली से जब गूँजता हैं प्रांगन,
तभी तो खिलता हैं शादी का आँगन…
कॉमेडी एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी for farewell
स्नेहपूर्ण प्यार से बंधी हैं रेशमसी डौर,
जिसके प्यार की सीमा का नहीं है छौर,
ले रहे हैं जो एक सपनों की उड़ान,
उनके प्यार की खुशबू महक रही है चहुओर…
funny anchoring shayari in hindi
तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो
कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर।
stage shayari
कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर।
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर।।
punch lines for anchoring in hindi
आओ आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं
एंकरिंगकरनेकेलिएशायरी
ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार,
करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार,
बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद,
तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात…
ending shayari for anchoring
ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में।
तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में।।
सुनता हूँ मैं कि आज वो तशरीफ़ लाएँगे
अल्लाह सच करे कहीं झूटी ख़बर न हो
entertaining anchoring script in hindi
सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आए
तो इस रात की औक़ात बनेगी शुक्रिया तेरा
तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी वर्ना
ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
jokes for hosting an event in hindi
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
एंकरिंग शायरी इन हिंदी
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं.
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
Tali shayari in hindi
आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह,
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,
देखकर दिल उनको झूमने लगा, सब
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर
जब शरीर और आत्मा का मिलन होता है,
तब एक खूबसूरत नृत्य का सृजन होता है.
जिनके बुरे विचार होते है वो करते है बुरे कृत्य,
जिनके विचार खूबसूरत होते है वो करते है नृत्य.
जिनके बुरे विचार होते है वो करते है बुरे कृत्य,
जिनके विचार खूबसूरत होते है वो करते है नृत्य.')">
हर इंसान के पैर पूरे जीवन में सैकड़ो मील चलते है,
नृत्य करने वाले पैर इस दुनिया में बहुत कम मिलते है.
हर उस दिन को खूबसूरत बनाया है,
जब नृत्य करने के लिए पैरों को उठाया है.
नाचने का हुनर बचपन में ही सीख लो,
ये जिंदगी वक़्त-बेवक्त बड़ा नचाती है.
जरूरतें हर इंसान को नचाती है,
कोई पर्दे के आगे नाचता है
तो कोई पर्दे के पीछे नाचता है.
जिन्दगी में अच्छे लोगो से मिलना है,
तो नृत्य करना सीख लीजिये.
मेरे जीवन का यही आधार है,
क्या तुमको भी नृत्य से प्यार है.
प्रकृति सम्पूर्ण संगीत है,
जीवन महज एक नृत्य है.
खुशियों से भरी जिन्दगी कई तरह से जी जाती है,
खूबसूरत नृत्य बड़ी शिद्दत से की जाती है.
नृत्य के कला को जिसने समझा उसके लिए वरदान है,
जो इसे सिर्फ ‘नाच’ समझा वो इंसान बड़ा ही नादान है.
आज भी तुम करती हो नृत्य
मेरे मन की भीगी सड़को पर
जहाँ से कोई गुजरता नहीं अब.
दिमाग में चल रहा नृत्य विचारों का,
दिल भटक रहा यहाँ बंजारों सा.
तुम्हारा जिक्र हो और दिल उछल पड़े,
कहीं यही तो नही परिभाषा नृत्य की.
Jab Shareer Aur Aatma Ka Milan Hota Hai,
Tab Ek Khoobsoorat Nritya Ka Srijan Hota Hai.
Jinke Bure Vichar Hote Hai Wo Karte Hai Bure Kritya,
Jinke Vichar Khoobsoorat Hote Hai Wo Karte Hai Nritya
Dance Par Shayari in Hindi
नृत्य करना एक साधना है,
यह ईश्वर की आराधना है.
नृत्य मेरी अभिलाषा है,
नृत्य ही मेरी भाषा है,
नृत्य मेरे लिए सम्मान है,
नृत्य ही मेरी पहचान है.
मयूर सा मन नाचता है,
जो कोई मन मीत मिल जाता है.
Dance Ke Liye Shayari in Hindi
नृत्य है एक ऐसी कला
जिसका ना कोई मेल
नृत्य है एक ऐसी कला
जो बच्चों का ना खेल.
यामिनी नृत्य कर रही जुगनुओं के प्रकाश में,
रातरानी मुस्कुरा रही नवयौवन की आस में.
Shayari for Beautiful Dance in Hindi
जैसे गीत बिना नृत्य अधूरा है,
तुम बिना मेर जीवन कहाँ पूरा है.
जब नाचने न आयें,
तो आंगन ही टेढ़ा हो जायें.
नृत्य तो असंख्य गोपिकाएं करती थी भगवान श्रीकृष्ण के संग,
उन्हें लुभाने के लिए नहीं अपितु स्वयं को उनमे भुलाने के लिए.
शादी में जब भी मिले चांस,
तो आप जरूर करें डांस.
क्रोध को समेट लेता है नृत्य,
मन को मोह लेता है नृत्य,
जीवन का एक अंग है नृत्य,
सुकून उसे मिलता है जिसके संग है नृत्य.
जीवन का मीठा सत्य है,
जीवन भी एक नृत्य है.
दुनिया के मेले में सब है नाचते,
जिन्दगी में सबके आते है मुश्किल भरे रास्तें.
आने से तेरे हर ख्वाब मेरे हसीन होने लगे,
लिपट कर गले लगे जो तेरे नृत्य हर रोम करने लगे.
नृत्य पर शायरी
चाहे न चाहे जिदंगी हमसे उम्र भर नृत्य करवाती है,
नृत्य करते करते इंसान की पूरी उम्र निकल जाती है.
कदम थिरकने लगे जो मेरे होठों पर तैरे मुस्कान,
तेरे आने की आहट से मचलें सब मेरे अरमान,
नृत्य करे जब रोम रोम कर दें सबकुछ नयन बयान,
होगी न प्रतीक्षा प्रियतम कर ले इन अधरों का पान.
ऊर्जा से भरा योग है नृत्य,
हर लेता सारे रोग है नृत्य,
खुशियों का स्त्रोत है नृत्य,
जीवन जीने का शोध है नृत्य.
नृत्य ख़ुशी का इजहार है,
ये राधा-कृष्ण का प्यार है,
प्रसन्नता का ये इकरार है,
नृत्य कलाओं का निहार है.
मस्तिष्क में नृत्य करते है जब विचार,
हृदय भी भावुक हो जाता है कई बार.
वह थिरकती लौ आत्मा की
जो कण-कण में विराजित है,
नृत्य में नटराज ही
आदि कल से समाहित है.
conclusion
In the rhythmic tapestry of life, dance emerges as a vibrant thread, weaving emotions and expressions seamlessly. The collection of 879+ Hindi Shayaris on dance encapsulates the essence of this art form, celebrating its grace, passion, and soul-stirring movements. From the rhythmic beats that echo through every stanza to the fluidity of poetic expressions mirroring the dance itself, these Shayaris paint a vivid picture of the enchanting world of dance in Hindi literature. Whether you are a dancer seeking resonance with your art or an admirer immersed in the poetic verses, this anthology invites you to explore the beauty and dynamism of dance through the lens of eloquent Hindi Shayaris. Dance, as articulated in these verses, becomes not just a physical performance but a profound journey of the heart and spirit, echoing the sentiments of joy, love, and artistic fulfillment.