shayari for freshers party in hindi | इस पेज पर आपको Junior को खुश करने के लिए ढेरों Fresher Shayari in Hindi मिल जाएगी जिसे आप अपने जूनियर को सुनाकर खुश कर सकते हैं।तो चलिए अपने Junior को Best Fresher Shayari in Hindi के साथ उनका Welcome कीजिए।
खुशियो पर मौज की रवानी रहेगी,
जिंदगी में कोई न कोई कहानी रहेगी,
हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगे,
गर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी…
जोड़ने वाले को मान मिलता है,
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो खुशियाँ बाँट सके,
दुनिया मे उसे सम्मान मिलता है…
Manch Sanchalan Ki Shayari
ये नन्हे फूल तब महकते हैं,
जब खुदा की नीली छत्रियां तनती हैं,
ये नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए,
जोरदार तालियाँ तो बनती हैं…
दिलों में विश्वास पैदा करता है,
मन में कुछ आस पैदा करता है,
मिटटी की तो कुछ बात ही अलग है,
ईश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है…
बूझी शमा भी जल सकती है,
तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल की शान…
Fresher Shayari in Hindi
आप आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह!!
कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे!!
उनको देखकर दिल हमारा झूमने लगा!!
सब के मन जैसे ख़ुशी से खिलखिलाने लगे!!
यदि सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ और सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी,
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से ही पता चल जाताता हैं!!
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा ही होता हैं!!
फ्रेशेर्स के चेहरे की जो मुस्कान है!!
वही तो हमारे महफ़िल की शान है!!
महफिल को खूबसूरत बनाने में,
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये,
सभी को पहली मुलाक़ात में थोड़ा डर लगता है,
पर मुस्कुरा कर शुरूआत हो तो सबको अपना ही घर लगता है
कौन आया कि निगाहों में चमक जाग उठी,
दिल के सोये हुए तरानों में खनक जाग उठी,
किसके आने की खबर ले कर हवाएँ आई,
रूह खिलने लगी साँसों में महक जाग उठी,
कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से,
हार को जीत की एक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा,
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई,
सबके दिलों में हो सब के लिए प्यार,
आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार,
इस उम्मीद के साथ भुला के सारे गम,
इस आयोजन का करें वेलकम,
आने में देर लगी लेकिन तुम को शुक्र है फिर भी तुम आए तो!!
आस ने दिल का साथ न छोड़ा यदि हम घबराए तो!!
हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें ही आते हैं!!
यहाँ पर आपके स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछी होती हैं!!
उस ने वादा किया है मुझ से आने का!!
रंग देखो मेरे इस ग़रीब ख़ाने का!!
दिल का जो हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ने ऐसे लोग कम ही बनाये हैं,
खुदा ने जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं,
मीठी बात और हो चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान,
मुस्कुराने से दिल को सुकून मिलता हैं,
दोस्तों के आने से महफ़िल में रौनक आती है,
यह बात और है कि रस्ते भी हो गए रौशन
दिए तो हमने भी तेरे वास्ते जलाए थे
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है
उन्हे हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा!!
वो जो आया शहर में तो मुझे शहर ही अच्छा लगा!!
शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती
धन्य धन्य हुए आज तो हम जो मिट गये सारे अन्धियारें,
आँखों को बहुत सुकून आया, जो आप हमारे द्वार पधारें.
हम अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
क्योंकि महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं,
महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद
जब तक आप नहीं आए उजाला न हो सका
हार को जीत की एक दुआ मिल गई
तपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्री मान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
क्या आपको पता है कि
कौन है महफिल की शान?
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान,
सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुक्कमल महफिल सजी,
आपका स्वागत करने हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में फूलों की माला लाये है,
जिन दोस्तों की वजह से मेरे चेहरे पर हमेशा ख़ुशी है,
उन सभी दोस्तों का मेरे घर पर हमेशा स्वागत है,
तुम दोस्त ही नहीं मेरी जान हो,
मेरी दिल के महफ़िल की शान हो,
हमारा स्वागत नहीं करोगे,
क्या हुआ अगर बिन बुलाये आये है,
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है,
Conclusion
In conclusion, this extensive collection of 419+ Hindi Shayaris for freshers parties encapsulates the essence of Meena Attitude Shayari. These verses, tailor-made for the occasion, are designed to add a touch of flair, humor, and enthusiasm to the freshers’ experience.