Papa Ki Pari Shayari In Hindi: आपका पापा की परी शायरी पर लिखी इस पोस्ट में स्वागत है, इस पोस्ट में हम आपके लिए Papa Ki Pari shayari और Papa Ki Pari Quotes लेकर आये है, जिसमें बाप और बेटी के प्रेम पर इस साल की सबसे बेहतरीन शायरी और स्टेटस आपके साथ साझा किये गए है।
Table of Contents
Papa Ki Pari Shayari
मेरी नन्ही परी तो अब बड़ी हो गई, घुटनों पर चलते-चलते अब खड़ी हो गई…
आ तुझको ले चलूँ मैं ऐसे देश में, जहाँ खुशियाँ मिलती है परियों के वेश में…
तुझको पास बुलाती है, दिल के सारे गमों को भुलाती है, ऐ मेरी प्यारी सी परी जिंदगी तुझमे ही समाती है…
परी हूँ मैं, सोने सी खरी हूँ मैं, कई मुसीबतों से लड़ी हूँ मैं, अब अपने पैरों पर खड़ी हूँ मैं…
Funny Papa Ki Pari Shayari Status
आखिर पापा की परी ने रिप्लाई कर ही दिया कि :- “भाई क्यों तंग कर रहे हो? मैं भी लड़का ही हूँ !” साला मेरा तो दुनिया से विश्वास ही उठ गया है…
मुझे छाँव में रखा, खुद जलती रही धूप में, एक परी देखा मैंने अपनी माँ के रूप में…
फिजाओं में बसी है जैसे ख़ुशबू तेरी, समेट रखा है मैंने ऐसे हर यादों को तेरी, उड़ती हुई नजर आती हो जैसे कोई परी, बस एक तमन्ना बन सके तू सरेआम मेरी….
Papa Ki Pari Status In Hindi
बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है, क्योंकि इसी रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है !
Baap Beti Ka Rishta Duniya Mein Sabse Khaas Hota Hai, Kyonki Isee Rishte Mein Sacche Pyar Ka Ehsas Hota Hai !
भले ही मिल जाए मुझे दुनिया की सारी खुशियां, पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां !
Bhale Hi Mil Jaye Mujhe Duniya Ki Saari Khushiyan, Par Papa Ke Pyar Ke Bina Bekaar Hai Saari Khushiyan !
मुझे शौक नहीं कि मैं किसी के दिल की रानी बनूँ, मेरे पापा ने मुझे इतना प्यार दिया कि मुझे खुद में किसी परी होने का एहसास होता है !
Mujhe Shauk Nahi Ki Main Kisi Ke Dil Ki Rani Banoo, Mere Papa Ne Mujhe Itana Pyaar Diya Ki Mujhe Khud Mein Kisi Pari Hone Ka Ehsas Hota Hai !
बाप और बेटी की जोड़ी सबसे न्यारी, इनके रिश्ते में है सबसे गहरी यारी, बाप बेटी की जान है और बेटी बाप की प्यारी !
Baap Aur Beti Ki Jodi Sabse Nyari, Inke Rishte Mein Hai Sabse Gehri Yaari, Baap Beti Ki Jaan Hai Aur Beti Baap Ki Pyaari !
खुशनसीब है वो बेटियां, जिसके सिर पे पिता का हाथ होता है, हर मुश्किल आसान लगने लगती है अगर पिता का साथ होता है !
Khushnaseeb Hai Wo Betiyan, Jiske Sir Pe Pita Ka Hath Hota Hai, Har Mushkil Aasan Lagne Lagati Hai Agar Pita Ka Sath Hota Hai !
Papa ki Pari Attitude Shayari
इश्क़ के सुरूर में खो गये,
तेरे इश्क़ में इस कदर चूर हो गये,
कहते थे ख़्वाबों की परी हो तुम
आज उसी ख़्वाबों से दूर हो गये.
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,
क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं
पर शाम तो पापा को लाती हैं
जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
उड़ना उन्होंने ही सिखाया है
चाहे कैसे भी हो हालात
हँसते रहना उन्होंने बताया है
कभी काँधे पर कभी हवा में उछाल कर
वह ऊंचाइयां मुझे दिखाते रहे
डगमगाने लगते थे जब भी कदम
वह झुक कर मुझे सँभालते रहे.
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
Papa ki pari shayari
तुझको पास बुलाती है,
दिल के सारे गमों को भुलाती है,
ऐ मेरी प्यारी सी परी
जिंदगी तुझमे ही समाती है…
जो भी माँगा , भरपूर मिला
जो कहा नहीं वोह भी दिया
कड़ी धूप में बहा के पसीना,
मेरे सपनो को उन्होंने सींचित किया।
आखिर पापा की परी ने रिप्लाई कर ही दिया कि
“भाई क्यों तंग कर रहे हो?
मैं भी लड़का ही हूँ !”
साला मेरा तो दुनिया से विश्वास ही उठ गया है….
जन्नत में रहने वाली परी हो तुम,
मेरी जान, मेरी जिंदगानी हो तुम,
यारों मैं बैठ कर जो सुनते है
मेरी जान वो कहानी हो तुम.
बाप और बेटी की जोड़ी सबसे न्यारी,
इनके रिश्ते में है सबसे गहरी यारी,
बेस्ट पापा की परी शायरी
मासूम तेरे चेहरे पर,
तबस्सुम ये जो चार-चाँद लगाती है,
झुका पलकें जब शर्माती है
जैसे फलक से कोई परी उतर आती है.
फिजाओं में बसी है जैसे ख़ुशबू तेरी,
समेट रखा है मैंने ऐसे हर यादों को तेरी,
उड़ती हुई नजर आती हो जैसे कोई परी,
बस एक तमन्ना बन सके तू सरेआम मेरी.
तुझको पास बुलाती है,
दिल के सारे गमों को भुलाती है,
ऐ मेरी प्यारी सी परी
जिंदगी तुझमे ही समाती है…
इश्क़ के सुरूर में खो गये,
तेरे इश्क़ में इस कदर चूर हो गये,
कहते थे ख़्वाबों की परी हो तुम
आज उसी ख़्वाबों से दूर हो गये….
हर निगाहों को अपनी तरफ खींच रही है,
नन्ही परी सो कर उठी है और आँखें मींच रही है.
Papa ki Pari Shayari Comedy
तुम संगमरमर का कोई टुकड़ा हो,
या फिर हो तुम हुस्न की परी,
तुम्हे देखते ही तुमसे मोहब्बत हो गई,
कहीं तुमने की ना हो कोई जादूगरी.
वो थी कोई महकती परी,
या जन्नत का फ़रिश्ता था,
ताउम्र तो नहीं,
जिससे सिर्फ कुछ लम्हों का रिश्ता था.
हम कैसे बयाँ करे,
आपकी खूबसूरती-ए-अंदाज को,
बस समझ लीजिये कोई परी उतरी हो
जैसे चाँदनी रात को.
तुम परी हो या हो उससे भी परे,
तुम जो भी हो बस मेरे हो मेरे.
हम तुमसे नहीं तुम्हारी निगाहों से डरे
तुमसे जुदा रह न सके
तो बता ये दिल क्या करे.
चाहत से ज्यादा, जिसे चाहूँगा
मन्नत से ज्यादा जिसे मानूँगा
कौन वो प्यारी परी होगी
conclusion
पापा की परी शायरी एक ऐसा साहित्यिक रूप है जो पिता और पुत्री के बीच के प्यार और स्नेह को दर्शाता है। इन शायरी में, बेटियों अपने पिताओं को परियों के रूप में चित्रित करती हैं, जो उन्हें प्यार, सुरक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। पिता भी अपनी बेटियों को परियों के रूप में देखते हैं, जो उनकी खुशी और सफलता के लिए एक आशीर्वाद हैं।
पापा की परी शायरी में अक्सर बेटियों के पिता के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया जाता है। इन शायरी में बेटियां अपने पिताओं की देखभाल और त्याग की सराहना करती हैं। वे अपने पिताओं को अपनी ताकत, मार्गदर्शक और मित्र के रूप में देखते हैं।
पिता भी अपनी बेटियों के प्रति प्रेम और गर्व की भावना व्यक्त करते हैं। इन शायरी में पिता अपनी बेटियों की सुंदरता, बुद्धिमत्ता और दया की प्रशंसा करते हैं। वे अपनी बेटियों को अपने जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद मानते हैं।