Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line : हमेशा की तरह मैं खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन पर एक पोस्ट आप दोस्तों के साथ साँझा कर रहा हु। दोस्तों आपको तो पता ही होगा लड़कियों को अपनी खूबसूरती की तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है इसलिए अगर आप अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पत्नी या पति की भी तारीफ करना चाहते हैं तो आप उनके साथ इस आर्टिकल की शायरी शेयर कर सकते हैं।
Embark on a poetic journey with our diverse collection featuring success shayari in Hindi , poignant zindagi sad shayari in 2 lines , soul-stirring Punjabi love shayari in 2 lines , and the playful charm of masti shayari in Hindi . Delve into the rich tapestry of emotions, encapsulated in succinct verses that capture the essence of success, the nuances of life, the fervor of love, and the spirit of joy.
aap ki khubsurti shayari आपकी खूबसूरती की क्या तारीफ करें, आपको तो चाँद भी देखे तो वो भी सरमा जाए !
Aapki khubsurti ki kya tarif kare, Aapko chand bhi dekhe to wo bhi sarma jaye.
हमने इस वजह से नज़रें उठा कर देखा नहीं आपको, कि कहीं हमारी ही नज़र न लग जाए हमारे यार को !
Humne is wajah se nazre utha kar dekha nhi aapko, Ki kahi hamari hi nazar na lag jae hamare yaar ko.
तेरी तारीफ में हमारे सारे अल्फ़ाज़ कम पड़ जायेंगे, फिर भी हम तेरी खूबसूरती की तारीफ न कर पाएंगे !
Teri tareef mein hamare saare alfaaz kam pad jayenge, Phir bhi hum teri khubsurti ki tareef na kar payenge.
खूबसूरत लोगों को संवरने की जरुरत क्या, उनकी तो सादगी में भी कयामत होती है !
Khoobsurat logo ko sawarne ki jarurat kya, Unki to saadgi mein bhi qayamat hoti hai.
यूं खुले बाल रखकर हम पे सितम ना उठाया करो, अपनी जुल्फों से हम पर यूं तीर न चलाया करो !
Yoon khule baal rakhkar hum pe sitam na uthaya karo, Apni julfon se hum par yoon teer na chalaya karo.
कभी अपनी #खूबसूरती पर चाँद भी #इतराता था, जब से उसने #देखा तुम्हें तब से वो भी #शर्माता है !
Kabhi apni #khubsurti par chand bhi #etarata tha, Jab se usne #dekha tumhe tab se wo bhi #sharmata hai.
तुम्हारी #खूबसूरती का कोई #जवाब नहीं, इसे #बयां कर सके ऐसे कोई #अल्फ़ाज़ नहीं !
Tumhari #khubsurti ka koi jawab nahi, Ise #bayan kar sake aise koi #alfaz nahi.
आपकी खूबसूरती की हम क्या तारीफ करें, आप वो गुलाब है जो हर बाग़ में नहीं खिलता !
Aapki khubsurti ki hum kya tareef kare, Aap wo gulab hai jo har baag mein nahi khilta.
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन पता नहीं आज हवाओं में कैसी महक आयी है, लगता है ये हवाएं… तुझे छू कर मेरे पास आयी है !
Pata nahi aaj hawaon mein Kaisi mahak aayi hai, Lagta hai ye hawaye… Tujhe chhu kar mere paas aayi hai.
2 Line Tareef Shayari in Hindi खूबसूरती सबको दिखाई देती है और सुंदरता किसी किसी को ही नज़र आती है
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी जब मेने मुस्कुराती हुई “माँ” देखी
ख़ूबसूरती दिल और ज़मीर में होनी चाहिए..!! लोग बेवजह शक्ल और कपड़ों में टटोलते है
न किस्सों मे है, और न किस्तों मे है… जिंदगी की ख़ूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है.
क्या तारीफ़ करूं मैं तुम्हारी खूबसूरती की। मैं तो बस इतना कहूंगा, इस तपिश में भी तुम्हारी सादगी मेरे मन को शीतल कर जाती हैं।
खूबसूरती खुशी दे या न दे… पर खुशी खुबसूरती को निखार जरूर देती है ।।
Sundarta ki Tarif shayari कैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारी!
सुंदरता का झरना भी तुम हो, मोहब्बत का दरिया भी तुम हो.
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती हैं.. *धरती पर सर रखिये और दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हैं
इंसान की खूबसूरती उसके चेहरे से नहीं बल्कि उसके आचरण से होती है ,
चेहरे की खूबसूरती तो उड़ सकती है किन्तु अच्छे आचरण की खूबसूरती फैलती ही जाती है
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती… दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आ
घूंधट ओढ़ के रखा करो अपने आप को … ताज के बाद सिर्फ तुम्ही में खूबसूरती बची है ..!!
तुम प्यार भी इतनी खुबसूरती से करते हो की किसी और के प्यार की जरुरत ही नहीं पड़ती।
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में, निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें.
Husn ki tareef shayari सोचता हूँ तेरी खुबसूरती पर कुछ लिखूं
पर रुक जाता हूँ इस डर से
Sochata hu teri khubsurati par kuchh likhu
Par rukh jata hu is dar se
Kahi padhne wala tera deewana na ho jaye
ये आइना क्या देंगे तुझे तेरी
खुबसूरती की खबर
मेरी आंखों से पूछ
तू कितनी खूबसूरत है
Ye aine kya denge tujhe teri
Khubsurti ki khabar
Meri ankho se puchh
Tu Kitani khubsurat hai
उनकी आँखो में लगा है सूरमा ऐसे जैसे
चाकू पर लगाई हो धार जैसे
Unaki ankho me laga hai surma aise jaise
chaku par lagai ho Dhaar kisi ne
तेरे दीदार से हर कोई दीवाना हो गया
मुझसे मिलने को चाँद भी उतावला हो गया
Tere deedar se har koi deewana ho gaya
Tujhase milane ko chaand bhi utawala ho gaya
Shayari on khoobsurti तेरे बदन की खुशबू
इस तरह से समा गई है मेरे में
कि अब एक साँस भी लूँ
तो तेरे नाम का
Tere badan ki khushabu
Is tarah sama gai hai mere dil me
Ki ab ek saans bhi lu
To tere naam ka
Shayari khubsurti par तेरे नैनों की झील ने
हमें डुबा दिया
हम नहीं चाहते थे
पर तूने हमें आशिक बना दिया
Tere naino ki jheel ne
Hame duba diya
Ham nahi chahate the
Par tune hame ashique bana diya
मुझे मालूम नहीं है कि क्या है हुस्न, मेरी नजरों में तो हसीन वो है जो तुम सा हो.
कुछ आपका अंदाज़ है, कुछ मौसम भी रंगीन है, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन है.
बड़ी फुर्सत से तराशा होगा तूने भी ऐ ख़ुदा, यूँ ही तो नहीं ये खूबसूरत मूरत बनी होगी.
क्या लिखूँ तेरी सूरत ए तारीफ मेँ, मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के.
देखते ही उनको फिदा हो जाएं, इतनी हसीन हैं वो, न गहने न श्रृंगार, फिर भी वो बला की खूबसूरत है.
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.
क्या लिखूं यार तेरी तारीफ में, शब्द कम हैं तेरी मासूमियत देखकर।
इतना मत मुस्कुराओ कि फूल समझ जाएं, करे वो तुम्हारी सुंदरता की तारीफ़, तुम्हें उनकी नज़र लग जाएँ।
हमने महबूब की तारीफ कुछ इस तरह की, रात भर चांद भी नहीं दिखा।
उसके चेहरे की चमक के आगे सब सादा लगा, आज आसमा में चांद पूरा था मगर आधा लगा।
यह सवाल मेरे होठों पर पिघल गया है, आप ज्यादा खूबसूरत हैं या आपकी सोच।
तेरी खूबसूरती की खबर ना दे पाएंगे ये आईने, कभी मेरी आँखों के पास आकर पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो।
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है, तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है।
मैंने अपार सुंदरता देखी है, जब मैंने “माँ” को मुस्कुराते हुए देखा है।
तुम्हारी सुंदरता देख, हम बेजुबा ना होते, और अगर तुम ना हंसी होती हम मेहरबा ना होते।
काश वो खिड़की फिर एक बार हवा से खुल जाये, काश उनकी आँखों मेरी आँखों से एक बार फिर मिल जाये।
आपकी खूबसूरती की तारीफ करने का हौसला नहीं मिलता, आप वो गुलाब है जो हर बाग़ में नहीं खिलता।
जब तुम नक़ाब चेहरे से हटा देती हो, कसम से मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो।
आपकी खूबसूरती ने तो हमें कायल कर दिया, ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया।
[share_and_copy_block]यू ना निकला करो रात को सनम, चांद ना छुप जाये देख कर हुसन।
तेरे हुस्न की चमक सलामत रहे, सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे।
मेरे दिल की धड़कनों की तुम जरूरत हो, तितलियों जैसे नाजुक और परियों की तरह खूबसूरत हो।
तारीफों से जी भरा सा है, इश्क वो नहीं तो सब अधूरा सा है।
तारीफ खुद ही करना बहुत फ़िज़ूल है, खुशबू ही बता देती है कौन सा फूल है।
फूलों सा कोमल चेहरा, संगमरमर की मूरत हो तुम तेरी खूबसूरती की तारीफ कैसे करूं, तू बहुत खूबसूरत है।
[share_and_copy_block]ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुसन की खबर अब तुजसे मिलना है, नहीं होता सबर।
तुम्हारी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, इसे बयां कैसे करे, पुरे मेरे पास अल्फ़ाज़ नहीं।
तेरी खूबसूरती पर तो लाखों मरते होंगे, तू किसी और से करे बात तो हम जलते रहेंगे।
Conclusion Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line | ख़ूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में एक खूबसूरत और सरल तरीका है किसी की तारीफ करने का। ये शायरी अक्सर दोहे या शेर के रूप में होती हैं और इसमें किसी की ख़ूबसूरती के अलग-अलग पहलुओं को बखूबी दर्शाया जाता है।
इन शायरी में अक्सर ख़ूबसूरत चेहरे, आँखों, होंठों, बालों, शरीर, और नज़रों का जिक्र होता है। इन शायरी में ख़ूबसूरती को अक्सर फूलों, बादलों, चाँद, सितारों, और अन्य प्राकृतिक चीज़ों से भी जोड़ा जाता है।
ख़ूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन में एक प्यारा और भावपूर्ण तरीका है किसी को अपनी ख़ूबसूरती के लिए बधाई देने का। ये शायरी अक्सर किसी प्रेमी, दोस्त, या परिवार के सदस्य को दी जाती हैं।