पापा उस कठोर खम्बे की तरह है जिसकी धुरी अपने बच्चों के आसपास धूमती है पापा उपर से कठोर होते है पर उनका दिल बहुत ही कोमल होता है एक पिता हमेशा बच्चों की भलाई चाहते है एक पिता अपने बच्चों के ख़ुशी और तरक्की के लिए नजाने अपने कितनो सपनो और खुशियों का गला धोट देता है इसलिए कहते है एक पिता तुलना उस बरगद के पेड़ से की जाती है चाहे कितनी ही आधी-तूफ़ान पर कोई भी आधी-तूफ़ान उस पेड़ का कुछ नहीं बिगाड़ पता उसी तरह एक चाहे कितनी भी मुसीबत आ जाए पर अपने बच्चों के हिफाजत करता है आपने अक्सर माँ के प्यार और त्याग की बात तो सुनी होगी पर आपको बताना चाहेंगे पापा का लाड-दुलार और संघर्ष भी कुछ कम नहीं होता इसलिए आज हम आपके लिए Papa ke liye shayari लेख लिख रहे है उमीद करते है आपको पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल – Papa ke liye shayari – 107 से भी ज्यादा पापा के लिए शायरी !
पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान है
वही खुदा वही मेरा भगवान है
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा
वह और कोई नहीं मेरे पापा ही तो हैं
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद
अगर पापा ने न दिया होता साथ
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है
मेरी पहचान आप हैं
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत
पिता वह कुम्हार हैं जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है
अपनी दुनिया में आकर पता चला
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा
जब तक पिता का रहता है साथ
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ
पिता उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर
औलाद का जीवन रौशन करते हैं
रब से है बस एक ही दुआ
मेरे पापा रहे सदा खुश दूर रहे उनसे हर बदुआ
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत
आज उसी पर प्यार आता है
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ वह हैं मेरे पापा
कभी गुस्सा तो कभी प्यार यही है पापा के प्यार की पहचान
मेरा वजूद मेरी पहचान मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार
वह पापा ही तो है जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी तो कभी घोड़ा बन जाते थे
जेब खाली होने पर भी जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश वह हैं मेरे पापाजी
पिता बरगद का वह पेड़ है जो सिर्फ देना जानता है
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है वह पिता ही होता है
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी वह है मेरे पिताजी
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह वह हैं मेरे पापा
मेरी शोहरत मेरे पिताजी की बदौलत है
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है वह है मेरे पापाजी
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है वह हैं पापा
मेरी खुशी के लिए दुनिया से टकराने की हिम्मत रखने वाले इंसान हैं मेरे पिताजी
मेरी ताकत मेरी हिम्मत मेरी शान हैं मेरे पापा
हर दर्द खुद सहकर जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज वह हैं मेरे पापाजी
घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं वह हैं मेरे पापाजी
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा
परिवार की हिम्मत आस और विश्वास है पिता
जिससे सब कुछ पाया है जिसने सब कुछ सिखाया है
शत शत प्रणाम उस प्यारे पिता को
मुझसे भी ज्यादा मुझे पहचाने वाले शख्स हैं मेरे पापा
मेरी पहचान मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा
जिस मंजिल और खुशी का सपना हम देखते हैं उसे पूरा सिर्फ पाप ही करते हैं
मेरी नजर में दुनिया के सबसे ताकतवर और हिम्मती इंसान हैं मेरे पापा जी
हंसते हैं हंसाते हैं जब रूठ जाता हूं तो मुझे मनाते हैं पापा
आप बदल सकते हैं पर जो नहीं बदलता वो है पापा का प्यार
पिता ही वह इंसान है जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है
हमारी खुशियों के लिए जो हर दम अपनी खुशियां कुर्बान करता है वह पिता ही तो है
हर बार गिरने से पहले जो मुझे थाम लेते हैं वो हैं मेरे पापा
पिताजी की शिक्षा और सबक ही जिंदगी की असली नींव होती है
आपके दर्द में सबसे पहले जिसकी आंखों में आंसू बहाते हैं वह है पिता
पिता ही वह इंसान होता है जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है
मेरी छोटी-सी खुशी के लिए जो सबकुछ सह जाते हैं वह हैं मेरे पापा
भगवान का सबसे अमूल्य और कीमती तोहफा है पिता का प्यार
पिता ही तो हैं जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया
जितना भी हो जाओ धनी लेकिन रहोगे गरीब
अगर नहीं मिला मां-बाप का प्यार
खुद पिता बनकर जाना कि पिता बनना जितना आसान है
उतना ही मुश्किल होता है पिता का फर्ज निभाना
बच्चे की इच्छा को पूरा करने के लिए पिता की क्षमता अनंत हो जाती है
बोझ कितना भी भारी हो कभी उफ नहीं करता है पिता
बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है
पिता से बड़ा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता है
पिता वह इंसान होता है जो बच्चे को गिरकर उठना सिखाता है
दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा पिता होता है और वही बच्चों को योद्धा बनना भी सिखाता है
पिता वह होता है जो संतान की हर गलती को माफ करके गले लगा लेता है
अनुशासन की पहली शिक्षा जो सिखाता है वह है मेरे पिताजी
पिता के गुस्से को उनका गुस्सा समझकर उनसे न हो दूर
यह तो उनका प्यार है जो गुस्सा बनकर हमें जीने की राह दिखाता है
जो अपने दर्द को छिपाकर बच्चे के होंठों पर मुस्कान लाता है वो है पिता
जिंदगी की हर बाजी को जो जीतना सिखाता है
शतरंज की हर चाल को जो चलना सिखाता है वह है मेरे पापा
पिता को अगर गुरु मान लो तो जीवन की सारी कठिनाइयों से लड़ने का हुनर सीख जाओगे
पिता के लिए बेटी होती है परी
घर के खुशियों की होती है कली
अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता
अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता
पिता की लाडली गुड़िया रानी
दिल की होती है बड़ी सयानी
काश पापा मैं कभी बड़ी नहीं होती
तो आज आपकी परी रानी कभी पराई नहीं होती
क्यों शादी के बाद पापा की परी हो जाती है पराई
कल भी थी आपकी बेटी आज भी है आपके नेत्रों की ज्योति
क्यों मायके की चौखट लांघते आपने छुड़ा ली अपनी उंगली
मैं कल भी आपकी बेटी थी आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी
बेटी के नजरों में पापा ही हीरो होते हैं
जो उसके हर दुख और दर्द को जीरो कर देते हैं
बेटी की जिंदगी में पिता की जगह कोई नहीं ले सकता
ससुराल में जब भी पिता का जिक्र आता है बेटी का दिल भर आता है
दूर रहकर भी एक-दूसरे की फिक्र कुछ ऐसा ही होता है बाप-बेटी का प्यार
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ
क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां
तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं
वह वहीं होती हैं जहा खुदा का घर होता है
बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है
पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है
इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद
सबसे ज्यादा गम पिता को होता है
बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा
बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं पूरी
उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार
इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग
शब्दों में पिता-पुत्री के रिश्तों को नहीं बांधा जा सकता
इन दोनों के प्यार को किसी दायरे में नहीं समेटा जा सकता
ससुराल में सबने पूछा बहु दहेज में क्या-क्या लाई है
पर क्या किसी ने कभी पूछा तू अपने पीछे बाबा का प्यार छोड़ आई है
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें बेटियां नसीब होती हैं
सच ही तो है उन्हें ही असली मोहब्बत नसीब होती है
बेटियां तो सिर्फ बांहें पसारें देती हैं प्यार-दुलार
फिर क्यों जमाना उनसे छीन लेता है अपनों का प्यार
एक मीठी-सी मुस्कान होती है बेटी
पराये घर की पहचान होती है बेटी
धन तो पराया होता है लेकिन बेटी नहीं होती है पराई
इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई
पराया करने के बाद भी पिता के लिए नहीं होती बेटी पराई
काश! यह सब समझ लेते तो कोई बेटी आग में नहीं जाती जलाई
पापा मैं तुम्हारे लिए ही जन्नत से आई हूं
सच ही कहा है सबने मैं आपकी ही परछाई हूं
पिता के लिए बेटी भार नहीं
आधार होती है जीवन का
You May Also Like This
Student Success Motivational Shayari | छात्र सफलता प्रेरक शायरी
Heart Touching Mirza Ghalib Shayari In Hindi | दिल को छू लेने वाली मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी हिंदी में
Tareef Shayari For Boy In Hindi | हिंदी में लड़के के लिए तारीफ शायरी
Stage Shayari In Hindi | स्टेज शायरी हिंदी में
Papa Par Kavita Poem फादर्स डे पिता पर हिंदी कविता
मैं दफ्तर से लौटू तो ऐसा लगता हैं कि कोई बुला रहा है,, घर के अन्दर से निकलकर जैसे कोई मेरे पास आ रहा है। लगता हैं कि वो डाँटेगा और कहेगा कि मास्क लगाया नहीं तूने, अरे ये बाईक और मोबाईल भी आज सेनेटाइज किया नहीं तूने। महामारी फैली हुई हैं और तू बेपरवाह होता जा रहा है, हेलमेट भी नही लगाया कितना लापरवाह होता जा रहा है। हर रोज की तरह आज भी तू मुझको बताकर नही गया, तेरी माँ सुबह से परेशान है कि तू खाना खाकर नही गया। सोचता हूँ कि ये सब घर पर सुनूंगा और सहम जाऊंगा मैं, मगर ये क्या पता कि अब ये सिर्फ एक वहम पाऊंगा मैं। अब घर लौटते ही दरवाज़े पर खड़े पिताजी नहीं मिलते, मेरी जीवन नौका तारणहार मेरे वो माझी नहीं मिलते। अब क्या गलत है और क्या सही है ये बताने वाला कोई नहीं, बार बार डांटकर फटकार कर अब समझाने वाला कोई नहीं। आज सब कुछ पाकर जब अपने पैरों पर खड़ा हो चुका हूं मैं, पर पापा मेरी गलती नहीं बताते क्या इतना बड़ा हो चुका हूं मैं। आज सुख चैन है, खुशियां है मेरे पास मगर आप नहीं, ये मकान सशरीर खड़ा है मगर इसमें शायद प्राण नहीं। धैर्य, त्याग, स्नेह, समर्पण, परिश्रम और अनुशासन है, पिताजी परिवार रूपी देश पर एक लोकतांत्रिक शासन है।
वो, जो मेरी ख़ुशी केे लिए अपनी ख़ुशी भूल जाते हैं | वो जो मेरी एक हसीं केे लिए कुछ भी कर जाते हैं | आने लगे जो कोई ग़म मेरी ज़िंदगी में, वो आने से पहले ही उससे लड़ जाते हैं | आँसू ना आये मेरी आँखों से इसका वो पूरा ख्याल रखते है, अपने दर्द को मेरे सामने वो अक्सर छुपाया करते हैं | जो मुझे चाहिए , वो वक़्त से पहले ला देते हैं, इस क़दर वो अपना निस्वार्थ प्रेम जताया करते हैं | मेरे नाम से जाने सब उन्हें , ये सपना है उनका , पूरा करना है ये सपना , यही है मकसद ज़िंदगी का | उनके गुस्से में भी प्यार छुपा होता है , उनकी डाट में भी दुलार भरा होता है , और उसी शख्स का नाम पापा होता हैं |
Fathers Day Quotes In Hindi फादर्स डे कोट्स हिंदी में
पिता की तस्वीर बनाने को मैंने एक पेंसिल उठाई! स्केच बनाया पहले उनका, चेहरे पर घनी मूँछ लगाई! जिम्मेदारी के रंग भरे और कठोर भाव भंगिमाएँ बनाई! पुराना उनका कुर्ता उकेरा, उस पर कड़क कलफ चढ़ाया! रौबदार दो आँखे खींची, आँखों को चश्मा पहनाया! पिता के मन को लेकिन मैं हूबहू न रंग पाया! पिता को गढ़ सकूँ मैं, इतना बड़ा न बन पाया!?
हम पानी से नहाते हैं वो पसीने से नहाता है देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की वो अपना हर दर्द भूल जाता है मुकम्मल हो हमारे सपने इसलिए वो हर रोज़ काम पे जाता है वो हस्ती कोई आम नहीं जो पिता कहलाता है
मेरा पहला प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरी डिग्री, मेरी कलम, मेरा अस्तित्व हैं वो, में लिख नहीं सकती, ना उन जैसी बन सकती हूँ … केवल पढ सकती हूँ.. और हमेशा पढती रहूँगी…I
जीवन की कहानी कितनी ही लंबी क्यूँ ना हो जाये … लेकिन इस कहानी का सारांश हमेशा आप ही रहोगें … पिता जी /पापा ?
लिखने की बुनियाद कलम है, और ये कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई.
Papa Ke Liye Shayari पापा के लीये शायरी
बदल बदल कर देखा आईना, मैं ही बदल चुका था, वोह बचपन मेरा, अब कहीं खो चुका था
नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूँ, जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ
Miss U Papa Status In Hindi मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी
निश्चित था मेरा हार जाना, मेरे पिता ने मुझे पीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया
मेरी हर मुश्किल में मेरे साथ मेरी ख़ुशी में मेरे गम में मेरे साथ जिसने कभी टूटने दिया नहीं रास्ते में कभी तनहा किया नहीं एक वहीं ! जिसने अपने जीवन की पूंजी लगा दी मुझे संवारने में अपने संस्कारों से.. अपने तजूर्बे से… जिसने दिन को दिन न समझा जिसने रात को रात न समझा जिसने मुझे ये ज़िन्दगी दी ! एक वहीं (मेरे पिता)
सोचा लिख दूँ कुछ, बाप के किरदार पे उसके त्याग, तपस्या , बलिदान , उपकार पे अफसोस जिसने गढ़ा है मुझे ,अपनी हर दुआ हर जज़्बात से बाँध सकूँ लफ्जों में , बाहर है मेरी औकात से।।
लिटा कर गोद में लाड़ प्यार करती है…. ये बेटियाँ पिता से बहुत प्यार करती है…!!
पैरों में टूटी हुई चप्पल हैं पर हमको आकाश चूमते देखना ख़्वाब है उनका जेब तो खाली है मग़र हमारे हर सपने को अपनी जेब मे रखते हैं पाँवो में पड़े छाले की परवाह किये बिना मंज़िल तक पहूँचाने का जज़्बा रखते हैं पूरी दुनिया मे बस एक वो ही हैं जो अपने से ज्यादा कामयाब हमे चाहते हैं हम दुनिया के सबसे बड़े इंसान हैं उसकी नज़रो में क्या करे साहब ये पिता कि नज़रे हैं हमेशा अपने बच्चों को अपने से ज्यादा कामयाब ही बनाये रखती हैं ।
Fathers Day Status In Hindi पिता दिवस की स्थिति हिंदी में
बाप को बेटे की तकलीफ़ नहीं देखी जाती, उन को ख़ुद से मुख्तलिफ़ नहीं देखी जाती,
चाहता हूं, उन्हें सरहद-ए-दर्द से उबार मिले, मुझे उनके अंदर की चिंख नहीं देखी जाती,
जिसके साये में हम जिंदा रहते हैं ‘दिवाकर’, उनके खातिर कोई तारीख़ नहीं देखी जातीl
पिता का हाथ पकड़ लो लोगो के पाऊ पकड़ ने की जरूरत नही पड़ेगी ??
मेरी आंख में एक आंसू आना और उनका मुझे गले लगा कर रो देना। मेरी सारी नराज़गी को पल में दूर कर देते है वो मेरे बाबा है वो मुझको मुझसे ज्यादा जानते है । वो मेरे बाबा है
पिता साथ तो सरल समर , हर विपदा आसां लगती है ।। शिकन देख माथे पर मेरे , चिंता उनमें जगती है ।। निस्वार्थ सारे कर्म करे वो , झूठी हंसी दिखाते है ।। खुद पीकर वो घूँट पीर के, हमको खुशी पिलाते है।। हम में उनका जग बसता , पर उनमें जन्नत सजती है ।। पिता साथ तो सरल समर , हर विपदा आसां लगती है ।।
Parents Shayari माता-पिता शायरीअनपढ हो कर वो अनुभव की शिक्षा देता हैं, जो बिन जताये लाखो दर्द सहता है, अपने बच्चे के ख़ातिर जो अपने ख्वाब भूल जाता है हाँ वो एक पिता होता है।
Happy Fathers Day Quotes In Hindi हैप्पी फादर्स डे कोट्स हिंदी में
माँ के पाओ ताले जन्नत है तो पिता जन्नत के दरवाज़े का चाबी ?
पापा तुमने मेरे साये से भी ज्यादा मेरा साथ निभाया है
कंधों पर आपका हाथ और जीवन में आपका साथ जरूरी है पिताजी
ख़ुद को मुश्किल में डालकर, हमें हमेशा आगाह करता हैं, बाप हमारी सपनों की खातिर, ख़ुद की सपनों को तबाह करता हैं।
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
Papa Shayari In Hindi पापा शायरी हिंदी में
जब थक हार वो ड्यूटी से घर आते हैं, खाने के साथ दिनचर्या भी बताते हैं, जब एक नींद संग, वो दुनिया घूम आते हैं तब शाम की चाय घर के बरामदे में बिताते हैं एक सैर कर जब बाहर के नज़ारे देख आते हैं! आते ही घर, सारी बात बतलाते हैं! यूँ सारी खुशी पर निखर वो जाते हैं, शायद तभी, वो पापा कहलाते हैं!
चिलकती धूप में जो नंगे पैर चल चल पड़ा है , करता मेहनत घर चलाने हर बूंद से भरता घड़ा है । हो बड़ा स्वाभिमान तेरा कर न तू अपमान उसका , टूटते मंजर मैं जो साया बन तेरा खड़ा है ।।
पिता पर कविता शायरी और शेर – फादर्स डे 2022 स्पेशल
पिता पर कविता-फादर्स डे 19 जून 2022 को भारत में फादर्स डे मनाया जाएगा. दुनियाभर में इसे अपने पिता के सम्मान में सभी लोग मनाते आ रहे हैं.
Dad to wish करने के लिए यहाँ आपके लिए पिता पर कविता शायरी SMS का कलेक्शन लेकर आए हैं. dad poems from daughter Or from son और Poem & Shayari On Father In Hindi यहाँ पढ़ने को मिलेगी.
इस दिन आप अपने पापा को उनकी यादों को ताजा करने वाली शायरी पेश कर सकते हैं.
हमारे सभी पाठकों के लिए अपनें पापा को विश करने के पिता पर शायरी शेर और बेहतरीन हिंदी कविताओ का संग्रह लेकर आए हैं. 19 जून 2022 को पिता समुदाय के लिए खास बनाया.
एक सुपुत्र के नाते इस दिन पिता को बेस्ट गिफ्ट के तौर पर उनकीं कोई बड़ी इच्छा पूर्ण करने का संकल्प ले सकतें हैं | प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का अहम रोल होता हैं, समय के बदलाव में अपनें माँ-बाप के उपकारों को न भूलकर. हमेशा वहीं करने का प्रयत्न करे जो उनकीं इच्छाओ के अनुरूप हो .. चलिए मित्रोँ लौटते हैं अपनें विषय पर .
Miss U Papa Poems & Shayari On Father In Hindi
फादर्स डे के बहाने..
पापा कभी रोते नही,
पर उनकी भीगी आँखे माँ को दिखती है.
पापा बिना प्रेस किये शर्ट पहनते है,
पर उनके बनियान का छेद माँ देख लेती है.
पापा उम्र भर साईकिल चलाते है,
ताकि उनके बच्चे मोपेड से कॉलेज जा सके.
पापा के कांधे पे एक थैला लटका रहता है,
जिसमें भरके वो हम सबके लिए सपने लाते है.
पापा के पैंट की तुरपाई उधड़ गयी है,
मेरे स्कूल ड्रेस के शर्ट पर जब उन्होंने बटन टांका था.
पापा छत पर 100 बार रस्सी कूदते हैं,
क्योंकि बच्चों का चैलेन्ज स्वीकार है उनको.
पापा खुद फिटकरी लगाते हुए मुझे,
गाल पर रेज़र चलाना सिखाते है.
पापा खिड़की में बैठ दोनों अंगुलियां मुंह में डाल के सिटी भी बजाते है,